धनतेरस-2023 का पर्व आज सभी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। रेहड़ी और फेरीवालों से लेकर बड़े कारोबारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है। महीनों पहले वाहन बुक करा चुके लोगों के हाथ में आखिरकार चाभी आ जाएगी। त्योहार से पहले बाजारों में रौनक का माहौल रहा। पटाखे, सजावट-पूजा सामग्री, मिठाइयों की खूब बिक्री हो रही है।
सर्राफा कारोबार चमक रहा है। एक अनुमान के अनुसार देहरादून में धनतेरस पर दो सौ से पांच सौ करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद है। धनतेरस के लिए सजे बर्तन भंडार धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में शहर के बर्तन भंडार सज चुके हैं। परंपरा के अनुसार लोग बर्तनों की खरीद करेंगे। गुरुवार को शहर में बर्तन कारोबारी दुकानों को सजाते नजर आए। धनतेरस पर स्टील और पीतल के बर्तनों की खरीद होगी।
मिठाइयों की दुकानों पर भी कतार: दिवाली के लिए मिठाइयों की खरीद शुरू हो गई है। लोग अपने सगे संबंधियों को मिठाई भेज रहे हैं। गुरुवार को शहर की अधिकतर मिठाई की दुकानों पर लोग खरीदारी को पहुंचे। इसके अलावा पैकेट बंद मिठाइयों की भी खरीद हुई।