हाथों में हथियार, और 20 करोड़ के गहने लूट फरार, देहरादून में रिलायंस शोरूम डकैती में 2 बाइक बरामद

उत्तराखंड के 23वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति की मौजूदगी में अफसर सफल परेड की खुशी मना पाते, इससे पहले ही बदमाशों ने पुलिस का चैन छीन लिया। राष्ट्रपति के दौरे के चलते शहरभर में कड़ा सुरक्षा पहरा था। लेकिन, डकैतों ने इन दावों की हवा निकाल दी।

राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने 20 करोड़ से अधिक गहनों की डकैती कर डाली। पुलिस की चेकिंग में बदमाशों द्वारा इस्तेमाल की गई दो मोटर साइकिल भी बरामद की गई।ज्वेलरी शोरूम में हुई वारदात देहरादून के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती बताई जा रही है। बदमाश बीस करोड़ से अधिक के गहने ले गए। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर से फोर्स को दून लाया गया था।

गुरुवार सुबह करीब पौने नौ बजे राष्ट्रपति का काफिला दिलाराम चौक से बहल चौक और सर्वे चौक होकर पुलिस लाइन पहुंचा। इसके बाद पौने घंटे के भीतर डकैत राजपुर रोड के ज्वेलरी शोरूम में घुस गए। हौसले इतने बुलंद थे कि उनको पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा का डर ही नहीं था। यही नहीं, डकैती के बाद बदमाश घंटाघर की तरफ भागे।

जिस वक्त डकैती पड़ी, पुलिस के आला अफसर पुलिस लाइन में राष्ट्रपति के साथ मौजूद थे। यहां आयोजन सफलता पूर्वक पूरा होने जा रहा था। इसकी खुशी सबके चेहरों पर नजर आ रही थी। इसी बीच, करोड़ों की डकैती की सूचना मिलते ही अफसरों के चेहरे का रंग बदल गया। राष्ट्रपति को विदा करते हुए एसएसपी भी घटनास्थल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *