नीरज चोपड़ा को इस जेवलिन थ्रोअर के हाथों पिछड़ने पर नहीं होगा अफसोस

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स से लेकर डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता है। 25 वर्षीय चोपड़ा फिलहाल भाला फेंक खेल में शीर्ष एथलीट में शुमार हैं। हालांकि, चोपड़ा को बखूबी मालूम है कि एक दिन कोई और एथलीट आएगा और उनसे आगे निकल जाएगा। चोपड़ा का कहना है कि अगर कोई भारतीय जेवलिन थ्रोअर उन्हें पछाड़ेगा तो अफसोस नहीं होगा। उन्होंने यह बात शुक्रवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2023 में चर्चा के दौरान कही।

चोपड़ा ने कहा, ”मेरे स्पोर्ट में सबसे जरूरी बात दूर थ्रो करना है। वो चीज में सिंपल रखता हूं। उसके लिए खुद को बेहतर करने का प्रयास करता रहता हूं। अभी क्या है कि चीजें काफी बढ़ गई हैं। अनेक एथलीट उस तरफ आकर्षित होते हैं। नई-नई एक्सरसाइज आ गई हैं। स्पोर्ट्स में कॉम्प्लिकेटेड चीजें हो गई हैं। मैं कोशिश करता हूं कि मेरी ट्रेनिंग कॉम्प्लिकेटेड न हो। हर एथलीट की अपनी बॉडी होती है। किसी की कॉपी नहीं कर सकते।”

इसके बाद, चोपड़ा से सवाल किया गया कि ऐसा लगता है कि अब आपको इंडिया के एथलीट से तगड़ी टक्कर मिलेगी। इसपर जेवलिन स्टार ने कहा, ”मैं तो यही चाहता हूं ऐसा हो। मुझे नहीं बल्कि पूरी दुनिया को दिखेगा। इंडिया जेवलिन में सुपरपावर बने। मैं यह भी मानता हूं कि हर एथलीट का टाइम नहीं रहता। एक दिन ऐसा टाइम आता है जब आप धीरे-धीरे रुक जाओगे या कम हो जाएगा। दूसरे एथलीट आपको बीट करेंगे और आगे निकलेंगे। यह चीजें मैंने पहले से एक्सेप्ट कर रखी है। मैं चाहता हूं कि इंडिया की एथलीट ही मुझे बीट करे। हमारे इंडिया का झंडा ही ऊपर रहना चाहिए बस।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *