दुनिया की नंबर वन मेंस बैडमिंटन डबल्स इस समय भारतीय खिलाड़ी हैं। इनमें एक सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और दूसरे चिराज शेट्टी हैं। दोनों एक साथ बैडमिंटन के कोर्ट से हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2023 (HTLS 2023) के मंच पर पहुंचे। दोनों ने कोर्ट और कोर्ट के बाहर की अपनी दोस्ती और पुरानी बातों के बारे में खुलकर बात की। इसी दौरान सात्विक ने बताया कि चिराग 5-6 साल पहले मेरा दुश्मन था। ये दोनों खिलाड़ी एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में साथ में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
दरअसल, जब सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी से चिराग शेट्टी के साथ अपनी दोस्ती पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जूनियर स्टेज में वह मेरा प्रतिद्वंद्वी था। 5-6 साल पहले वह मेरा दुश्मन था। मैं उसे हर समय हराना चाहता था, क्योंकि वह मुझे हर समय हराता था और मैं उसका बदला लेने के लिए उत्सुक था, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि वह मेरी जिंदगी का सबसे अहम शख्स बन जाएगा।” दोनों अब नंबर वन बैडमिंटन पेयर हैं। हालांकि, दोनों को शुरुआत में एक साथ खेलने में समस्या हुई थी।